अमरोहा, अप्रैल 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला में रविवार दोपहर आम के बाग में घास काट रही 85 वर्षीय वृद्धा पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने उन्हें जगह-जगह बुरी तरह नोंच डाला। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाकर किसी तरह उन्हें छुड़ाया। वृद्धा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। नगर के नजदीकी गांव मुबारकपुर कला निवासी दुलासी पत्नी स्वर्गीय पूरन सिंह रविवार दोपहर गांव के बाहर आम के बाग में घास काट रही थीं। इसी दौरान अचानक 10 से अधिक कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते वृद्धा को घसीटते हुए बुरी तरह नोचने लगे। वृद्धा की चीखें सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े और लाठी-डंडों...