अमरोहा, फरवरी 25 -- शहर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। शहर के रेलवे स्टेशन की आरपीएफ चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल साजिद अली खान मूलरूप से नौगावां सादात क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला गांव के निवासी थे। रोज की तरह वह रविवार सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के लिए आए थे। अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। इस पर साथी कर्मचारियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रेलवे स्टाफ और साथी कर्मचारियों में भी शोक है...