अमरोहा, अक्टूबर 11 -- यूपी के अमरोहा में अवैध खनन कराने में घिरे मुनव्वरपुर पुलिस चौकी स्टाफ को एसपी ने निलंबित कर दिया है। कार्रवाई सीओ नौगावां सादात की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। कार्रवाई की जद में आने वालों में चौकी प्रभारी के अलावा पांच सिपाही शामिल हैं। इन सभी पर माफिया से साठगांठ कर अवैध खनन कराने के आरोप लगे थे। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया है। कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र की मुनव्वरपुर पुलिस चौकी से जुड़ा हुआ है। यह क्षेत्र अवैध खनन के लिए बदनाम है। पूर्व में भी चौकी के कई गांवों में अवैध खनन किए जाने से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंक माफिया अब भी इस क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि माफिया पर कार्र...