अमरोहा, जून 25 -- अमरोहा मार्ग पर स्कॉर्पियो व बैलगाड़ी की भिड़ंत हो गई। हादसे में बैलगाड़ी सवार दंपति व उनकी बेटी समेत स्कार्पियो चालक घायल हो गया। एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। निजी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है। हादसा बुधवार सुबह अमरोहा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव रझौंहा के पास हुआ। रझौंहा निवासी हरिओम सिंह, पत्नी सुगंध व बेटी शीला के साथ बैलगाड़ी से चारा लेने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह अमरोहा मार्ग पर पुलिस चौकी के पास पहुंचा कि तेज गति स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में हरिओम उसकी पत्नी सुगंध व बेटी शीला घायल हो गए। बैल की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से नाजुक हालत में हरिओम को हायर सेंटर रेफर किया गया। उधर, हादसे में स्कॉर्पियो चालक के घायल होने की बात भी कही ज...