अमरोहा, मई 4 -- अमरोहा मार्ग पर नगर की मंडी समिति के नजदीक शुक्रवार रात ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। काफी देर बाद युवक की पहचान हो सकी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ। नगर की दिशा से जा रही बाइक मंडी समिति से थोड़ा आगे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। करीब तीन घंटे बाद मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेड़ा खुर्द निवासी 35 वर्षीय बलवंत पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई। परिजन रोते-बिलखते कोतवाली पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक बलवंत सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया...