अमरोहा, जून 25 -- अमरोहा फाउंडेशन ने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सोमवार शाम मोहल्ला लकड़ा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर अलका अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। रामपुर रजा लाइब्रेरी के पूर्व डायरेक्टर अजीज उद्दीन ने भी विचार रखे। साध्वी मां कल्पना अरुंधति ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। फाउंडेशन अध्यक्ष फरमान हैदर नकवी के कार्यों को सराहा। नजफ नकवी, सैय्यद राहिल रजा व उवैस मुस्तफा रिजवी ने भी विचार रखे। कुल 162 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान इकबाल हैदर, अनिल जग्गा, शहनाज एडवोकेट, इकबाल खान, मोनू यादव, आमिर आफताब, यासिर अंसारी, शाहरुख खान, कामरान नकवी, रमेश कुमार, गुफरान हैदर, सलमान खान, यूसुफ कमर, शजर दाय...