अमरोहा, दिसम्बर 26 -- जोया, संवाददाता। राज्य सभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की वोट बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा गुरुवार को जिले की सीमा में दाखिल हुई। पार्टी नेताओं ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। इसे सीधे तौर पर वोट चोरी करार देते हुए कहा कि मुसलमान, दलित और पिछड़े वर्गों के वोट काटे जा रहे हैं। आरोप लगाया कि बिहार में भी इसी तरह वोट काटकर भाजपा ने सरकार बनाई। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। गुरुवार दोपहर मुरादाबाद से निकलकर जोया क्षेत्र के गांव पायती कला पहुंची यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला। प्रदेश में चल रहे एसआईआर अभियान को लेकर गंभीर आरोप लगाए। दावा किया कि एक निर्वाचन क्षेत्र में 60 से 70 हजार वोट कटवाक...