अमरोहा, नवम्बर 15 -- अमरोहा से संभल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अमरोहा डिपो से संभल के लिए जनता बस सेवा शुरू की गई है। इस बस में अन्य बसों की तुलना में 20 प्रतिशत किराया कम लगेगा। शुक्रवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केसी गौड़ ने बस को हरी झंडी दिखाकर संभाल के लिए रवाना किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा आवंटित मार्ग अमरोहा से एचौड़ा कंबोह, नगली, संभल तक जनता सेवा शुरू कर दी गई है। जनता सेवा में सफर करने वाले यात्रियों से 20 प्रतिशत किराया कम लिया जाएगा। बताया कि प्रतिदिन अमरोहा से काफी लोग संभल जाते हैं। यात्रियों की मांग पर डिपो से जनता बस सेवा शुरू की गई है। बताया कि अमरोहा डिपो को जल्द ही 10 नई बस और प्राप्त होने वाली है। नई बसों को लेने के लिए डिपो से चालक-परिच...