अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। स्थानीय रोडवेज डिपो को 10 नई बसों की सौगात मिली है। हेडक्वार्टर से नई बसें मिलने के आदेश डिपो को प्राप्त हो गए हैं। डिपो से चालकों को लखनऊ हेडक्वार्टर नई बसों को लेने के लिए भेजा गया है। इन बसों का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। 10 नई बसों के आने से डिपो में अब 106 बसें हो जाएंगी, जो विभिन्न मार्गों पर चलेंगी। नई बसों में 52 सीट होंगी। नई बसें डिपो के बेड़े में शामिल होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में बसें संचालित की जाएंगी उनका रूट निर्धारित किया जा रहा है। अमरोहा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केसी गौड़ ने बताया कि हेडक्वार्टर से डिपो को नई बसें मिलने का आदेश मिल गया है। जल्द नई बसें डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएंगी, जिन्हें ग्रामीण क्षेत...