अमरोहा, मई 9 -- अमरोहा रोडवेज डिपो को पांच नई बसों की सौगात मिली है। डिपो के बेड़े में अब बसों की संख्या 95 से बढ़कर 100 पर पहुंच गई है। नई बसों को अमरोहा से परी चौक नोएडा, बुलंदशहर व गोरखपुर के लिए संचालित किया जाएगा। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के मुताबिक जल्द ही अमरोहा डिपो से सुबह छह बजे परी चौक नोएडा के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। क्योंकि जिले से काफी लोग प्रतिदिन नोएडा जाते हैं। बस सेवा शुरू होने से नोएडा जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा। इसके अलावा डिपो से सुबह आठ बजे बुलंदशहर व दोपहर में गोरखपुर के लिए भी बस सेवा शुरू की जा रही है। मेरठ के लिए पहले से ही एक बस जाती है जबकि अब प्रतिदिन दो बसों को मेरठ के लिए संचालित किया जाएगा। बताया कि डिपो को बीएस-6 मानक की पांच नई बसें प्राप्त हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...