अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा। अमरोहा ट्रेड फेयर के तहत सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। लगभग 240 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 86 अभ्यर्थियों का चयन सात कंपनियों के द्वारा किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ डीएम निधि निधि गुप्ता एवं सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना कर किया। मेले में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरेंद्र सिंह ढिल्लो मौजूद रहे। डीएम एवं सीडीओ ने अंत में समस्त उपस्थित प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में युवक/महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट का वितरण किया गया। मेले में नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अमरोहा एवं प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई गजरौला एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...