अमरोहा, नवम्बर 20 -- गिरते तापमान के बीच संक्रामक व मौसमजनित बीमारियों का ग्राफ बढ़ रहा है। इनमें सबसे ज्यादा बुखार व डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों से बेड भरे हुए हैं। गुरुवार सुबह अस्पताल की ओपीडी की शुरुआत में ही मरीजों की भारी भीड़ नजर आई। जिला अस्पताल और शहर सीएचसी की ओपीडी में खांसी, जुकाम, नजला, डायफाइड, डायरिया, एलर्जी, दमा, आंखों और फेंफड़ों में संक्रमण के मरीजों की लंबी कतार लगी है। वहीं जिला अस्पताल की फीवर डेस्क पर शहरी-ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने आए मरीजों की भीड़ लगी हुई है। डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के बाद गंभीर मरीजों को अस्पताल के वार्डों में भर्ती किया गया। उधर, शहर सीएचसी की ओपीडी में भी मौसमी और संक्रमाक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के पर्चे बने। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा ...