अमरोहा, जुलाई 22 -- अमरोहा गन्ना सहकारी विकास समिति में नवनिर्माण कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगा है। इस बावत गन्ना समिति अध्यक्ष ने डीएम से शिकायत कर जांच कराए जाने की मांग की है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित की है। अमरोहा सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष कमल सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम निधि गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि सहकारी गन्ना विकास समिति अमरोहा परिसर में चल रहे नवनिर्माण कार्य में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। उनका आरोप है कि निर्माण सामग्री का दुरुपयोग किया गया है। आरोप है कि नव निर्माण में पुरानी व अपशिष्ट सामग्री से संरचनात्मक गुणवत्ता व सुरक्षा संदिग्ध है। कहा कि इसके चलते सरकारी कोष का दुरुपयोग हुआ है, भ्रष्टचार को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच क...