अमरोहा, अप्रैल 28 -- प्राइवेट विद्यालयों में किताबों के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जांच के बाद इसे तुरंत रोका जाए। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के संग परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सोमवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में बैठक के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार को सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन शंकर पदाधिकारियों ने उक्त मांग की। कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आतंकियों को मदद करने वाले लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जाए। स्थानीय समस्याओं को उठाते हुए कहा कि छुट्टा पशु पकड़ने के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। पशुओं के झुंड खेतों से लेकर सड़कों तक घूमते हुए देखे जा सकते हैं जबकि, अधिक...