अमरोहा, मई 5 -- वेव शुगर मिल कर्मी वेंकट राम रेड़्डी से हुई 12.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का खुलासा करने के बाद नेटवर्क ब्रेक करने में लगी साइबर थाना पुलिस की जांच रोजाना चौकाने वाले खुलासे कर रही है। दुबई में बैठ गिरोह ऑपरेट कर रहे गांव श्योनली निवासी जन सेवा केंद्र संचालक आकिब के इरादे अमरोहा को साइबर क्राइम का गढ़ बनाने से कम बिल्कुल नहीं थे लेकिन साइबर थाना पुलिस ने गिरोह के गुर्गे रिहान को दबोच उसके इन मंसूबों पर पानी फेर ठीक वक्त पर बड़ा झटक दे दिया। बताया जा रहा है कि आकिब जिले में रहने वाले कम पढ़े लिखे उन युवकों को अपने साथ जोड़कर मजूबत नेटवर्क तैयार कर रहा है जो सोशल मीडिया और बैंकिंग से जुड़े फन में माहिर हैं। साइबर पुलिस की जांच में कई ऐसे एकाउंट सामने आए हैं जो हाल-फिलहाल में जनरेट कराए गए हैं। इसके पीछे का साइबर अपराधियों का ...