अमरोहा, जुलाई 27 -- सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन कमेटी पदाधिकारियों की बैठक में 27 जुलाई को शहर के बिजनौर मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित वाले नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। डीएम निधि गुप्ता मुख्य अतिथि रहेंगी। अमरोहा नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन, ईओ डा.बृजेश कुमार के साथ ही नगर पंचायत नौगावां सादात व जोया के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। शनिवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि सराहनीय योगदान के लिए सभी अतिथियों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डा.सिराजुद्दीन हाशमी करेंगे जबकि संचालन समाजसेवी मास्टर असलम उस्मानी द्वारा किया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट ने बताया कि यह समारोह अमरोहा को स्मार्ट सिटी घोषित किए जाने की खुशी ...