अमरोहा, अगस्त 18 -- प्रतिबंधित पशु के वध के मामले में फरार चल रहे अमरोहा के आरोपी को मसूरी पुलिस ने शनिवार देररात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की कब्जे से बाइक और अवैध असलहा बरामद हुआ है। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि शनिवार देररात मसूरी थाना पुलिस पाइप लाइन बंबा स्थित फ्लैटों के पास पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कल्लूगढ़ी की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह पुलिस पर गोली चलाते हुए मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान थाना हसनपुर, जिला अमरोहा के गांव उझारी निवासी अयान के रूप में हुई। वर्तमान में वह खुदा की ...