अमरोहा, जुलाई 23 -- सावन माह में बही शिवभक्ति की बयार के बीच अमरोहा के डमरू की थाप पर देशभर में बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है। जमकर हो रही डमरू की बिक्री से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले हैं। देशभर से आर्डर मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सीजन में चार करोड़ रुपये से ज्यादा के करोबार का अनुमान बना है। वहीं कांवड़ यात्रा के चलते जगह-जगह लगी नाकाबंदी के बीच आपूर्ति समय से कर पाना जरूर चुनौती बना है। अमरोहा के ढोलक उत्पादों का देश-दुनिया में अलग मुकाम है। यहां बनी ढोलक समेत अन्य वाद्य यंत्रों की आपूर्ति देश के साथ ही दुनियाभर में की जाती है। शादी सीजन में जहां ढोलक की मांग अधिक रहती है तो वहीं दुर्गा पूजा जैसे उत्सवों पर परंपरागत ढोल की मांग बढ़ जाती है। खाड़ी देशों में यहां बने चमेली वाद्य यंत्र की भी भरपूर मांग रहती है। इस सबके बीच ...