अमरोहा, जून 16 -- अमरोहा/रजबपुर, हिटी। अमरोहा के गांव अतरासी कलां में खेतों के बीच संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार दोपहर तेज धमाका हुआ। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासनिक व दमकल टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसा दोपहर करीब 11:45 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आसपास मलबा फैल गया। धमाके की आवाज सुन ग्रामीणों के बीच भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया। वहीं सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक एवं दमकल टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव की कवायद में जूट गईं। एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक फैक्ट्री लाइसेंसी थी। लाइसेंस धारक सैफउर्रहमान पुत्र केसर अहमद निवासी हापुड़ इसे चला रहा था। चार महिल...