अमरोहा, मई 25 -- झांसी की एक निजी कंपनी में तैनात क्षेत्र निवासी इंजीनियर की पागल गीदड़ के काटने से मौत हो गई। आठ माह पूर्व घर पर सोते समय गीदड़ ने इंजीनियर की अंगुली चबा ली थी। परिजनों के दावे के मुताबिक रहरा सीएचसी में उसे एंटी रेबीज वैक्सीन की सभी डोज लगाई गई थीं, बावजूद इसके मौत हो गई। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रहरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैंसरी के मजरा गरगज की मढैया निवासी 21 वर्षीय ओमकार पुत्र स्व.हीरा सिंह झांसी की निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर तैनात था। बड़े भाई सुरेंद्र के मुताबिक घर पर सोते समय आठ माह पूर्व ओमकार को पागल गीदड़ ने काट लिया था। अगली सुबह ओमकार को रहरा सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज लगवाई गई थी। इसके बाद अन्य सभी डोज लगाने के बाद कार्ड जारी कर दिया गया। ओमकार बेफिक्र होकर अपनी ड...