अमरोहा, फरवरी 4 -- मंगलवार सुबह जिलेभर के आसमान में घने बादल छाए रहे। बारिश के आसार बन गए। ठंडी हवा चलने पर लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। जिले में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। सोमवार को भी आसमान में अचानक बादल छा गए और तेज ठंडी हवा चलती रही। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को हुई। तेज ठंडी हवा चलने पर राहगीर, वाहन चालक एवं स्कूली बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए नजर आए। गौरतलब है कि बीते कई दिन से जिले में मौसम साफ रहने पर लोगों की दिनचर्या पटरी पर लौट आई थी जो मंगलवार को मौसम में बदलाव की वजह से प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...