बिजनौर, मार्च 12 -- बिजनौर। अमरोहा के जिला जज, डीएम व एसपी ने बिजनौर जेल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिला जेल में बंद अमरोहा के बंदियों से समस्याओं का जाना। जिला अमरोहा के 450 बंदी जिला जेल बिजनौर में बंद है। मंगलवार को अमरोहा के जिला जज जफीर अहमद, डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद ने बिजनौर जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरक, अस्पताल, किचन आदि का निरीक्षण किया तथा बंदियों से वार्ता की। अधिकारियों ने महिला बंदियों से उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान जेलर रविन्द्रनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...