संतकबीरनगर, मई 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के भेलीमंडी के पास रविवार की भोर में पंचर होने पर पशुओं से लदी पिकअप छोड़कर तस्कर भाग गए। गाड़ी के हिलने-डुलने से आशंका होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। गाड़ी में 06 गोवंशीय पशु क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधे मिले। जबकि पिकअप अमरोहा में रजिस्टर्ड हैं। बरामद पशु तस्करी को ले जाए जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस तस्करों की पहचान करने में जुटी है। खलीलाबाद की भेलीमंडी में रविवार की भोर में करीब चार बजे गोकशी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से लदी एक पिकअप खड़ी होने की सूचना पर गौरक्षा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ बस्ती मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे। उक्त गाड़ी का पिछला पहिया पंचर था। जबकि चालक और तस्कर फरार हो चुके थे। धीरे-धीरे स्थानीय नागरिक भी जुटन...