अमरोहा, फरवरी 23 -- नगर के अमरोहा अड्डे पर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद जगी है। यहां करीब डेढ़ फीट ऊंची सीसी रोड डाली जा रही है। हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान फिलहाल जाम लगने से फौरी तौर पर कुछ दिक्कत जरूर पेश आ रही है। अमरोहा मार्ग पर अतरासी बस अड्डे पर बरसात के दौरान जलभराव होने से राहगीरों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। तहसील भी इसी मार्ग पर स्थित होने से वकीलों को भी असुविधा हो रही थी। लंबे समय से मार्ग निर्माण की मांग की जा रही थी। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने करीब एक माह पूर्व उद्घाटन किया था। मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था। अब मंडी समिति के सामने तक एक ओर का सीसी रोड बन चुका है। नया बना मार्ग पहले से करीब डेढ़ फीट ऊंचा है। उम्मीद जताई जा रही है कि निर्माण कार्य मुकम्मल होते ही जलभराव की सम...