अमरोहा, जनवरी 20 -- जिले में मंगलवार को भी सुबह से ही धूप खिलने पर लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत मिली। हल्का कोहरा भी छाया रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकल आई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। लोगों ने छतों, पार्कों और खुले स्थानों पर बैठकर धूप का आनंद लिया। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक बुधवार को भी अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह-शाम ठंड का असर बना रहेगा। दिन में धूप निकलने से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह के दौरान तीन नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिसका असर पश्चिमी जनपद के जिलों सहित आसपास क्षेत्रों में...