अमरोहा, जनवरी 13 -- जनपद में मंगलवार को भी मौसम के तेवर तल्ख रहे। सुबह से घना कोहरा छाने से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी। दृश्यता कम होने से नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह घने कोहरे और बादलों के बीच हुई। कोहरे इतना घना रहा कि आसपास की चीजों को देख पाना भी मुश्किल रहा। हेडलाइट जलाने के बावजूद नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक वाहन धीमी रफ्तार से आगे बढ़े। ठिठुरन से बेहाल हर कोई अलाव के आसपास सिमटा दिखा। सर्द हवा सिहराती रही। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सूर्य देव के छिपे रहने के कारण ठंड से लोग परेशान रहे। वहीं अगले कुछ दिन तक आसमान में कोहरा छाया रहेगा। हल्की बूंदाबांदी व बारिश की संभावना भी जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...