मुरादाबाद, जुलाई 13 -- दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर आज चार घंटे से दस किलोमीटर लंबा जाम लगा होने से यात्री परेशान हैं। कांवड़ यात्रा के चलते शनिवार से नेशनल हाईवे पर वन-वे चल रही टैफिक व्यवस्था चल रही है। इस कारण रविवार को दिन के 12:00 बजे से ही हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया। हाईवे की एक साइड कांवड़ियों के लिए खाली छोड़ी गई है। इस कारण दूसरी तरफ सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। दस किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों वाहन चालक करीब चार घंटे से फंसे हुए हैं। जाम खुलवाने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूटे हुए हैं। अब तक जाम लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...