अमरोहा, जून 9 -- अमरोहा में रविवार सुबह गूगल मैप के गलत रास्ता बताने पर ट्रक संकरी गली में फंस गया। इस कारण वहां जाम लगने के साथ ही दो बिजली के पोल भी टूट गए। गनीमत रही कि व्यस्ततम रहने वाले मंडी चौब चौराहे पर सुबह के समय भीड़ कम थी, अन्यथा और स्थिति खराब हो सकती थी। पुलिस के साथ ही नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल ट्रक को शहर से बाहर निकलवाया। अमरोहा शहर का कांठ रोड उत्तराखंड के अलावा बिजनौर और मुरादाबाद जिले से सीधे जोड़ने वाला रोड है। यह रास्ता संकरा होने से जाम लगता है, इसलिए यहां बड़े वाहनों के जाने पर रोक है। रविवार को एक ट्रक चालक गूगल मैप के गलत रास्ता बताने पर जट बाजार चौराहे से आगे बढ़ा तो सीधे स्टेट बैंक वाले तिराहे से होते हुए मंडी चौब चौराहे तक पहुंच गया। यहां चारों ओर से सड़कें संकरी होने से ट्रक बीच चौराहे पर फ...