एटा, अक्टूबर 2 -- आदर्श ग्राम अमरोली रतनपुर के मोहल्ला खेड़ा के वाशिंदे काफी परेशान है। नलों से निकलने वाला गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रास्तों पर आ जाता है और रास्ते कीचड़ हो जाती है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रास्ते पर हो रहे जलभराव को निकलवाया जाए और पक्का रास्ता कराया जाए। रास्ते में जल भराव होने से बीमारी फैलने का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं साथ ही आइजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत की गई। समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण फेरु सिंह ने बताते है कि जलभराव की समस्या होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। आए दिन बाइक फिसल जाती है। जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। ...