पीलीभीत, मार्च 7 -- विकास कार्यों के नाम पर ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में लाखों रुपए का घोटाला होने की शिकायत पर जिला स्तर से गठित टीम जांच करने के लिए पहुंची। शिकायतकर्ताओं व ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच नोकझोक भी हुई। जांच टीम ने कई बिंदुओं पर पूछताछ के बाद ग्रामीणों के बयान बयान दर्ज किए। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। मामला पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां का है। कुछ माह पहले गांव के दयाराम, छत्रपाल, रविन्द्रपाल, द्वारिका प्रसाद, मोहनलाल, गंगाराम, घनश्याम आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में सरकारी धन का दुरपयोग होने का आरोप जिम्मेदारों पर लगाया था। आरोप है कि विकास कार्यों के नाम पर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का घोटाला किया गया। शिकायत का संज्ञान लेकर डी...