पीलीभीत, फरवरी 13 -- विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत में रहने वाले एससी जाति के लोगों को अब तक प्रधान पद पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है। इसकी बजह एससी सीट का आरक्षित न होना बताई जा रही है। आगामी पंचायत चुनाव में इस बार लोगों ने एससी सीट आरक्षित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में राज्य निर्वाचान आयोजन को पत्र भी भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि इस ग्राम पंचायत को कभी भी एससी प्रधान पद के लिए आरक्षित नहीं किया गया। अब तक यहां सामान्य, सामान्य महिला, पिछड़ा या पिछड़ा महिला के लिए ही सीट आरक्षित की गई है। ऐसे में एससी समाज के लोगों को पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए मौका और ग्राम पंचायत प्रशासन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। अपनी समस्याओं को प्रभावी ढंग से नहीं उठा पा रहे हैं। ज्ञापन में आगामी पंचायत चुनाव में एससी पुरुष या...