कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार। वर्षों से अधूरे पड़े गौशाला ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पूर्व भाजपा नेता अमरेन्द्र बागी की पहल अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस मुद्दे को फिर से प्रमुखता से उठाया। अमरेन्द्र बागी ने मंत्री को बताया कि कटिहार वासियों को अधूरे ओवरब्रिज के कारण रोजाना जाम और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रिटेंडरिंग कर पुनः निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। इस पर गडकरी ने गंभीरता दिखाते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ पटना के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पार्टी सीमाओं से ऊपर उठकर कटिहार के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। गडकरी से मिली सकारात्म...