हरदोई, अप्रैल 27 -- कछौना। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत चड्ढा ने अमरेन्द्र सिंह को पार्टी के प्रोफेशनल मंच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस मनोनयन पर समर्थकों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। कस्बे के निवर्तमान व्यापर मण्डल अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच हरदोई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस सबंन्ध में जानकारी देते हुए पार्टी मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अम्बुज पटेल ने बताया कि राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई पार्टी की एक अहम बैठक में यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बाद लिया गया है। इस मनोनयन की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं समेत अमरेन्द्र सिंह के समर्थकों ने हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...