उरई, नवम्बर 24 -- कोंच। विकासखंड नदीगांव क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्ग्राम पजोनिया में बगीचे में अमरूद तोड़ने गए किशोर को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर होने लगी परिजनों ने अचेतावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया। सोमवार को पजोनिया गांव के बाहर एक बाग में लगे अमरूद को तोड़ रहे किशोर सनी 12 वर्ष पुत्र धर्मेन्द्र को सांप ने डस लिया। सांप के डसते ही किशोर अचेत हो गया। आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन किशोर को अचेतावस्था में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अचेत हो गया है। परिजनों ने उसे कोंच सीएचसी में भर्ती कराया है जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...