गोरखपुर, जुलाई 31 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या पांच बाल बुजुर्ग में तीन दिन पूर्व अमरूद तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज हुआ था। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया। नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या पांच निवासी रीना पत्नी जयदयाल का कहना कि उनका दो जगह घर है। दरवाजे लगा अमरूद पड़ोसी कमलावती और उनके पति शिवकुमार तोड़ लेते हैं। इसकी बात को लेकर कमलावती और उनके पति शिवकुमार उन्हें मारपीट कर घायल कर दिए। दूसरे पक्ष से कमलावती देवी का आरोप है कि उनका पेड़ रास्ते पर होने से बच्चे अमरुद तोड़ लेते हैं। इसको लेकर गाली देती है। उनका लड़का मनजीत उनका बाल पकड़ कर पीट दिया। पुलिस दोनों पक्षों से चार लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...