मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे अमरूद के बाग में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे अधेड़ का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भतीजे ने पुलिस को बताया कि अधेड़ का परिवार लुधियाना में रहता है। वह नशे का आदी था और नशा करके यहां घूमता रहता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की पीतलबस्ती के आगे रामगंगा नदी किनारे अमरूद के बाग में शव फंदे से लटका है। सूचना पर एसएचओ कटघर विनोद कुमार टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल कराके साक्ष्य संकलन कराया। आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी देर...