बागपत, जुलाई 29 -- जून के अंत तक बाजार अमरूद से पट जाता था, लेकिन इस साल जुलाई के अंत में भी फल मंडी में अमरूद कम ही पहुंच रहा है। अनाज, दाल और सब्जियों के साथ ही फलों पर भी मौसम की खासी मार पड़ी है। आम की फसल को आंधी और अधिक गर्मी ने काफी नुकसान पहुंचाया था। उसके बाद बरसात में पेट को तंदुरुस्त रखने के साथ लोगों को सेहतमंद रखने वाले अमरूद पर मौसम की मार पड़ गई है। जून के अंत में अमरूद की तुड़ाई शुरू हो जाती थी और बाजार में ठेलों पर आम के साथ अमरूद भी मिलता था, लेकिन इस वर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बाजार में अमरूद की आवक कम बनी हुई है। आम भी खत्म होने को है, लेकिन मंडी में अमरूद बेहद कम और अधपका पहुंच रहा है, जबकि सावन के महीने में शिवरात्रि के पर्व पर अमरूद की अधिक खपत होती थी। कुछ बागवान बगीचों से अमरूद तोड़कर सीधे ठेलों पर बेच रहे हैं, लेक...