प्रयागराज, सितम्बर 11 -- उद्यान विभाग की ओर से गुरुवार को अमरूद की खेती करने वाले कौशाम्बी के किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला हुई। उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले के 40 अमरूद किसानों की ओर से खेती को लेकर सुझाव रखे गए हैं। इस दौरान किसानों के प्रयोग के लिए फेरोमोन ट्रैप, स्केटियर और फ्रूट बैग समेत अन्य सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...