कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को जिले में रहे। इस दौरान मां शीतला अतिथि गृह सयारा में उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में उन्होंने पैकेजिंग केंद्र समेत खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाये जाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत जिले के सभी गौ-आश्रय स्थलों में गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं भूसा-चारा आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं रखें। जिले में नवनिर्मित इंक्यूबेशन सेंटर का शीघ्र संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में प्रचुर मात्रा में उत्पादित अमरूद, केला, बेर, मिर्च की पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग केंद्र बनाने के साथ ही ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।...