मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मुरादाबाद। गदर-2 फिल्म में विलेन के रूप में मेजर जनरल हामिद इकबाल की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा ऐसे काफी सौम्य और सहज स्वभाव के दिखे। पहली बार मुरादाबाद पहुंचे आवाज अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध मनीष वाधवा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जैसा सुना था, मुरादाबाद बिल्कुल वैसा ही है। फिल्म गदर-2 में विलेन के किरदार के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें यह मौका मिला, यह सब प्रभु की कृपा करें। अमरीश पुरी का नाम आते ही उन्होंने तपाक से कहा कि अमरीश पुरी से कोई तुलना नहीं है। वे होते तो विलेन का किरदार तो नहीं निभाते, लेकिन उनका न होना एक बड़ी क्षति है। विलेन का किरदार निभाने के लिए जो मौका मिला था, उसे जीवंत करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। उन्होंने यह बात जरूरी कही कि फिल्म इंडस्ट्री में आपके अंदर टैलेंट है तो मौक...