नई दिल्ली, जून 22 -- हिंदी सिनेमा में कई शानदार विलेन रहे हैं जिन्होंने फिल्म के हीरो के लिए मुश्किलें पैदा कीं। इन सबसे खतरनाक विलेन हुआ करते थे अमरीश पुरी, जिनकी भारी-भरकम आवाज से न सिर्फ हीरो डरते थे बल्कि थिएटर में बैठी ऑडियंस के मन में भी डर पैदा होने लगता था। अमरीश पुरी ने फिल्मों में लंबा स्ट्रगल किया। कई फिल्मों में छोटे किरदार निभाए। लेकिन 80 और 90 का दशक उनके लिए खास रहा। इस दो दशकों में अमरीश पुरी को सबसे बड़ा विलेन बना दिया। अमरीश पुरी ने थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।यहां तक कि टीवी सीरियल में भी काम कर चुके थे।बुलंद आवाज अमरीश पुरी अपनी बुलंद आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर ये आवाज कुदरती देन होने के साथ उनकी अपनी मेहनत की वजह से ऐसी थी। एक्टर हर दिन करीब 3 घंटे सिर्फ अपनी आवाज पर...