बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। अपने प्रेमी मेहरबान व उसके साथी से अपने पति फारूक की हत्या कराने वाली पत्नी अमरीन की जेल में पहली रात सुकून भरी दिखाई दी। रात को अमरीन ने भरपेट दाल, रोटी व सब्जी खाई और सुबह व दोपहर में भी ठीक खाना खाया। अमरीन के चेहरे पर पति ही हत्या कराने की जरा भी शिकन नहीं दिखाई दी। इतना ही नहीं अमरीन ने अपने छोटे बच्चों को भी याद नहीं किया। थाना किरतपुर के मोहल्ला ढोलकियान निवासी अमरीन ने अपने प्रेमी मेहरबान से जिदकर 28 अप्रैल को अपने पति फारूक की हत्या करा दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेमी मेहरबान व उसके साथी उमर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बुधवार को पति फारूक की हत्या में शामिल पत्नी अमरीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में अमरीन ने भरपेट भोजन का मजा लिया और सुकून की नींद ली। अमरीन को अपने प...