रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम पर जागरुकता कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कोलकाता एक्सचेंज की सानंदा मित्रा ने कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभागिता विदेशी संस्कृतियों के ज्ञान को गहरा करती है और अंतरराष्ट्रीय संबंध को मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच वर्तमान में अलग-अलग वर्गों के लिए 30 से अधिक आदान-प्रदान कार्यक्रम संचालित हैं, जिनमें भारत-संबंधी व्यापार, विदेश समन्वयक और आदान-प्रदान के माध्यम से वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और आधुनिक समझ को बढ़ावा देना शामिल है। कहा कि ग...