पीलीभीत, फरवरी 15 -- जिले की पांचों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय कुमार सिंह व एएसपी विक्रम दहिया ने अमरिया में शिकायतों को सुना। पंद्रह प्राप्त शिकायतों में यहां तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। साथ ही शिकायत निस्तारण में पारदर्शिता का ख्याल रख कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। कुल 25 क्षय रोग ग्रस्त मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। सीएमओ आलोक कुमार, सीओ विधि भूषण मौर्या, एसडीएम मंयक गोस्वामी आदि अधिकारी भी रहे। तहसील सदर में एसडीएम महीपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ शिकायतों को सुना। कुल12 आई शिकायतों में से केवल चार का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इसके बाद अधीनस्थों को निर्देश देकर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों को सुनकर निस्तारण को कहा गया। व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी समस्या पर दिया...