पीलीभीत, नवम्बर 15 -- अमरिया। कस्बे के सेंट मैरी स्कूल में बाल दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है, क्योंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है। सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों ने स्किट, गीत एवं डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्कूल मैनेजर फादर जूलियन पिंटो, फादर चार्ल्स एवं प्रधानाचार्य सरिता पिंटो उपस्थित रहे। नेहरू जी बच्चों से गहरा स्नेह रखते थे और उनका मानना था कि आज के बच्चे कल के भारत के निर्माता हैं। बच्चों के प्रति उनके इस प्रेम के कारण ही उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहा जाने लगा। नगर के सरकारी व अर्ध सरकारी शिक्षण संस्थानों में जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...