पीलीभीत, अगस्त 10 -- तहसील क्षेत्र में रक्षाबंधन त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बाजारों में रौनक देखने को मिली। मिठाई की दुकानों पर भीड़भाड़ रही। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो उनके प्रेम और उनकी भलाई की प्रार्थना का प्रतीक है। उनके स्वास्थ्य, सुखद और लम्बी आयु बाले जीवन की कामना करती हैं। भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। इधर, मुख्यालय स्थित जिला कारागार में निरुद्ध भाईयों के माथे पर तिलक लगा कर बहनों ने भाईयों के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...