पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत/अमरिया, संवाददाता। अमरिया के मोबाइल व्यापारी की दुकान पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा। जहां टीम को बीते पांच सालों में 15 करोड़ की बिक्री पर हेराफेरी कर नौ हजार रुपये का टैक्स जमा होना पाया गया। टीम ने छापेमारी के बाद व्यापारी के बिल और अभिलेख सील कर दिए। साथ ही मौके पर 15 लाख रुपये का जुर्माना जमा कराया गया। अमरिया में जीएसटी टीम का छापा पड़ते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी दुकानें बंद कर चले गए। गुरुवार को जीएसटी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने वेद प्रकाश शुक्ला और ताराचंद के साथ अमरिया कस्बे में स्थित सिंह मोबाइल शॉप पर छापा मारा। टीम ने व्यापारी अमनदीप सिंह से क्रय विक्रय के बिल जब्त किए। जिसके बाद मिलान किया तो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यापारी ने पांच करोड़ रुपये की बिक्री की थी। मगर टैक्स सा...