पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- अमरिया। शुक्रवार को गौसिया जुलूस को लेकर मस्जिदों के इमामों के साथ हुई पुलिस ने मीटिंग कर जानकारी जुटाई। जुलूस मदरसा इस्लामिया तालेमुल कुरान से शुरू होकर हाइवे पर होते हुए पुत्तन की दुकान से होता हुआ वापस मदरसे पर खत्म होगा। जुलूस सुबह 11 बजे से शुरू होगा। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने गौसिया जुलूस को लेकर इमामों के साथ मीटिंग की। अमरिया कस्बे में निकलने वाले गौसिया जुलूस के रूट की जानकारी ली गई। मुस्लिम समुदाय की तरफ से कल गौसिया जुलूस निकाला जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शरारती तत्वों के ऊपर नजर रखी जाएगी। वही जुमे की नमाज में पुलिस अलर्ट रही। सभी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्र में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...