पीलीभीत, जुलाई 6 -- अमरिया और मझोला के बाद अब न्यूरिया में में बाघिन की लोकेशन ट्रेस हुई है। जानकारी के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की जानकारी के बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बाघिन की वीडियो बना कर वायरल की। बता दें कि अब न्यूरिया के एक खेत में बाघिन दिखी है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वन कर्मियों के मुताबिक बाघिन को पकड़ने के लिए अनुमति मिल चुकी है। ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिलने के बाद अब उसे पकड़ने की तैयारियां विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...