पीलीभीत, मई 12 -- अमरिया। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आरोपी काफी दिनों से फरार थे। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा बमनपुरी निवासी रामचंद्र ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमे कहा गया था कि उनका पुत्र प्रेम शंकर मजदूरी करने गांव के लालता प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद व अमर सिंह पुत्र मंगली प्रसाद के साथ गया था। जिसके बाद उक्त दोनो युवको द्वारा उसके मजदूरी के रुपए नही दिए। लगातार रुपए मांगने के बाद भी उसे प्रताड़ित करते रहे। आप है कि उक्त दोनों लोगों ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या करदी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रविवार को एक सूचना पर गांव पिंजरा बमनपुरी के ही एक तालाब के पास दोनो हत्यारोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...